Wed. Apr 30th, 2025

मिक्सर में फंसकर हुई एक और युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार,रामपुरा नगर के समीप ग्राम खिमला में विद्युत पावर प्लांट कंपनी, ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत प्लांट का निर्माण कार्य जारी है इसी के तहत कंपनी द्वारा निर्माण कार्य का पेटी कांटेक्ट के आधार पर कई कंपनियों को ठेका दिया जाकर कार्य करवाया जा रहा है इसी के तहत कार्य करने वाली आईटीआई कंपनी में कार्यरत शिवपुरी के युवक जितेंद्र पिता जगदीश परिहार आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम काकड़ जिला शिवपुरी के कार्य के दौरान

मिक्सर मशीन में फंस जाने से गंभीर रूप से घायल होकर उसको रामपुरा हॉस्पिटल जहां से उसे नीमच रेफर किया गया नीमच से उसको उदयपुर रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान उक्त युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसका पीएम उदयपुर हॉस्पिटल में किया गया रहस्यमय तरीके से हुई युवक की मौत पर कई सवालिया निशान लग रहे हैं बताया जाता है कि कार्य के दौरान कई मजदूर की मौत रहस्यमय और दर्दनाक रूप से होने के बावजूद भी आज तक उनका पता ही नहीं चला ऐसे में युवक के मशीन में आने से

Related Post