Tue. Apr 29th, 2025

रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र/अपात्र की सूची जारी।

बलरामपुर,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बसंत मिंज ने बताया है कि मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हेतु  रिक्त पदों के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय एवं समन्वयक, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा मल्टी टास्क स्टॉफ के 1-1 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।

प्राप्त आवेदन पत्रों का समिति द्वारा स्क्रूटनी कर पात्र-अपात्र की सूची जारी की गई है। पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन वेबसाईट बलरामपुर जीओवी इन एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर किया जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी को उक्त पात्र/अपात्र सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में 17 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है।

निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले कोई भी दावा-आपत्ति अभ्यावेदन मान्य नहीं होगें।

Related Post