Tue. Apr 29th, 2025

बलरामपुर में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित।

बलरामपुर: राजीव भवन में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष हबीबुल्लाह अंसारी और कृपा शंकर के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गई और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हामिद अंसारी, आयुष खलखो, निर्भय गुप्ता, राजा साहू, मनान अंसारी, आमिर खान और शाहनवाज हुसैन उपस्थित रहे। बलरामपुर एनएसयूआई (NSUI) के दर्जनों कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे और बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना भी था। उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। बलरामपुर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सामाजिक एकता एवं समरसता का प्रतीक बताया।

Related Post