Tue. Apr 29th, 2025

कांग्रेस पार्टी ने खोया एक और समर्पित सिपाही – नहीं रहे मो० यासीन अंसारी ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रामचंद्रपुर के अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मो० यासीन अंसारी जी का आज हैदराबाद में हार्ट ऑपरेशन के दौरान दुःखद निधन हो गया।

उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुँची है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि।
मो० यासीन अंसारी जी एक कर्मठ, ईमानदार और जनता के सच्चे सेवक थे। उन्होंने संगठन को हमेशा प्राथमिकता दी और क्षेत्र की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया। उनके जाने से न केवल संगठन को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरा आघात पहुँचा है। उनकी सादगी, समर्पण और नेतृत्व हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। यह शून्यता कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस कठिन समय में संबल दे।

Related Post