Tue. Apr 29th, 2025

जल संसाधन विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते किसान परेशान हैं।

जल संसाधन विभाग भ्रष्टाचार में मस्त, किसान पानी के लिए त्रस्त।

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भंवर माल जलाशय की नहर की सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर बह रहा है। लाखों लीटर पानी। जबकि हर वर्ष नहर रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन नहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि नहर की सफाई सही तरीके से कर दी जाए तो कई एकड़ भूमि सिंचित हो सकती है और किसानों को बड़ा लाभ मिल सकता है। मगर विभागीय उदासीनता के कारण आज भी किसान पानी के लिए तरस रहे हैं। इस संबंध में जब विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी कि नहर के कुछ हिस्सों में पत्थर होने के कारण पूरी तरह सफाई संभव नहीं हो पा रही है। लेकिन सवाल यह है कि जब करोड़ों की लागत से जलाशय बनाया जा सकता है, तो लाखों रुपए की रिपेयरिंग राशि से पत्थर कटाई क्यों नहीं करवाई जा सकती।
ग्रामीणों का आरोप है कि भंवर माल जलाशय की नहर सफाई के नाम पर हर साल विभाग द्वारा फर्जी लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं, लेकिन काम धरातल पर नहीं दिखता।
यह भ्रष्टाचार की सीधी तस्वीर है और जांच का विषय भी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गड़बड़ी पर संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं। किसानों को न्याय के साथ पानी मिलेगा या नहीं, यह आने वाला समय बताएगा।

Related Post