Mon. May 12th, 2025

सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत।

 

बलरामपुर जिले के प्रेम नगर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दंपति बाइक से वाटफ नगर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

वहीं, टक्कर से वाहन को भी नुकसान पहुंचा है और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर बिखरे पड़े बाइक के पुर्जे और खून के धब्बे इस भयावह हादसे की गवाही दे रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Related Post