वन परिक्षेत्र रामानुजगंज भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने वन वाटिका नर्सरी रामानुजगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वन वाटिका में सुधार कार्य, पौधों की ग्रेडिंग एवं शिफ्टिंग, ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में मरम्मत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन का निराकरण करते हुये विश्वास महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी मांग अनुसार वन वाटिका में बोटिंग, कैंटीन संचालन, गेट पास के प्रस्ताव पारित करते हुए उनकी मांगों का निराकरण किया गया। उक्त संबंध में कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
वनमंडलाधिकारी श्री वाजपेयी ने अन्तर्राज्यीय कन्हर बेरियर(झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वनोपज जांच नाका के कर्मचारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पंजी का भी अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वनोपज से संबंधित वाहनों का सघन जांच किया जावे, ताकि अवैध परिवहन न हो सके यदि कोई लापरवाही होती है तो कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
उसके पश्चात उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ ग्राम फुलवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया। वनमंडलाधिकारी ने हाल में हुई हाथी द्वारा जनहानि प्रकरण में मृतिका के परिजन को मुआवजा राशि 06 लाख रूपये चेक के माध्यम से भुगतान किया।
इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार पाण्डेय एवं वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।