उनके साथ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल, मां कुदरगढ़ी एग्रो के कन्हैया लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल. शैलेश गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि एवं कृषि उपज मंडी सचिव मलिक राम पोर्ते, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री नेताम ने किसानों को कृषि संबंधी सामग्री का वितरण किया और जैविक खेती को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि रासायनिक उर्वरकों का सीमित प्रयोग करें और पर्यावरण अनुकूल खेती की ओर कदम बढ़ाएं, जिससे भूमि की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहे।
मंत्री नेताम ने यह भी बताया कि क्षेत्र के किसानों की उपज के संरक्षण और विपणन के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और भंडारण की समस्या भी दूर होगी। समारोह में कृषि उप संचालक रामचंद्रा भगत ने किसानों के हितों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।