Mon. May 12th, 2025

मंत्री रामविचार नेताम ने किया लाभार्थियों को कार्ड का वितरण।

 समाधान शिविर के दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने पेंशन स्वीकृति, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, स्व-सहायता समूह को चेक, बीज वितरण, पक्के आवास की चाबी सौंपी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों में पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण, आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन राजस्व प्रकरण, कृषि तकनीक, उन्नत बीज, फसल बीमा योजना, मिट्टी परीक्षण और जल संरक्षण, स्वास्थ्य संबंधी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आमनागरिकों ने स्टॉलों का भ्रमण किया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे

Related Post