Wed. May 7th, 2025

सहायक जिला समन्वयक व लेखापाल रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अंतर्गत

डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र में 1-1 पद कुल 02 पदों की पूर्ति किया जाना है। जिसमें सहायक जिला समन्वयक के 01 एवं लेखापाल के 01 रिक्त पद भरा जाना है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित आवेदन पत्र में भरकर 22 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

 

अवैध रूप से संचालित क्लिनिक, पैथोलैब, नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर पर होगी कार्रवाई

बलरामपुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक/पैथोलैब/नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर में उपचार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिला निरीक्षण दल का गठन किया गया है।

निरीक्षण दल द्वारा निरंतर निरीक्षण कर अवैध रूप से उपचार करने वाले संस्थाओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ऐसे अवैध रूप से उपचार करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसत कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी औषधि निरीक्षकों को नियमित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण करने एवं अवैध रूप से दवा दुकान में उपचार करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में अवैध रूप से उपचार कर रहे लोगों की सूची तैयार कर कार्यवाही हेतु विकासखण्डो में उपलब्ध कराया गया है। ताकि आम नागरिकों को गलत उपचार से बचाया जा सके।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन प्रक्रियाओं की तिथि निर्धारित।

छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज,

मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट इन पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 03 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 03 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सक्रिय बैंक खाता व आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।

बलरामपुर जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध।

जिले में आगामी ग्रीष्ण ऋतु को ध्यान में रखते हुए लोगों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा।

छत्तीसगढ़ पयेजल परिरक्षण अधिनियम 1986 एवं 1987 की धारा 03 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले को 01 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत जिले में उपरोक्त अवधि में सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथया पेयजल के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा। लेकिन शासकीय एजेंसी जैसे-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को संपूर्ण जिले में तथा नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें केवल इस अवधि में खनन कराये गये नलकूपों की जानकारी प्राधिकृत अधिकारी को भेजना होगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से विधिवत अनुमति की आवश्यकता होगी।

कलेक्टर कटारा ने कहा है कि संबंधित प्राधिकृत अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियमों में उल्लेखित प्रावधानो के अनुसार नलकूप खनन आवश्यक होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेंगे। यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बलरामपुर जिले में हाथी का हमला, दंपति गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम फुलवार में शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब उस्मान अंसारी और उनकी पत्नी अमीना बीबी अपने खेत में गेहूं काट रहे थे। तभी अचानक पहुंचे हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने अमीना बीबी के हाथ को नोच कर धड़ से अलग कर दिया है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रामानुजगंज के 100 बिस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अमीना बीबी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया है।

इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।

 

रामचंद्रपुर हाथी के हमले में महिला बुरी तरह घायल।

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम फुलवार में आज शाम करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक घटना घटी। मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी के हमले में अमीना बीबी, पति उस्मान अंसारी, ग्राम पंचायत छतरपुर ग्राम फुलवा गंभीर रूप से घायल हो गईं । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को रामानुजगंज के 100 विस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अमीना बीबी को स्थिति नाजुक बनी हुई है।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाथियों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का दल अक्सर गांव के आसपास आ जाता है, जिससे फसलें भी नष्ट हो रही हैं और जानमाल का खतरा बढ़ रहा है। वन विभाग द्वारा हाथियों को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 

बोलेरो गिरी,खाई में एक की मौत, कई घायल

सोन नदी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो में सवार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह खाई में जा गिरा। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार तेज थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है और कहा है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने से ऐसी घटनाएं होती हैं। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।

 

कार की टक्कर, थार चालक की पिटाई।

रिंग रोड पर थार और कार की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस दौरान कुछ युवकों ने थार चालक संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह अपनी थार गाड़ी से रामानुजगंज चौक जा रहे थे। अंबिकापुर प्रतापपुर चौक के पास शिवधारी कॉलोनी मार्ग पर सामने से आ रही कार अचानक मोड़ दी गई, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इसके बाद, कार में सवार युवकों ने संजय सिंह पर हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घायल संजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पदोन्नत प्रधान पाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग।

मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्रा ने जानकारी दी है कि।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अन्तर्गत सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) के पद पर पदोन्नति पश्चात प्रधान पाठकों की पदस्थापना जिला स्तरीय ओपन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है। काउंसलिंग 29 मार्च 2025 को प्रातः 08.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आयोजित किया गया है। उक्त काउंसलिंग में ई-संवर्ग 28 तथा टी-संवर्ग-201 कुल 229 पदोन्नत प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) की ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पदोन्नत सभी प्रधान पाठकों से काउंसलिंग में नियत तिथि व समय पर उपस्थित होना को कहा है।

बीडी लाल सुनीता गुप्ता बनीं सभापति। समर्थकों में भारी उत्साह

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर श्रीमती सुनीता बीडी लाल गुप्ता को जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सहकारिता एवं उद्योग विभाग की सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। क्षेत्र क्रमांक 22 से जनपद सदस्य के रूप में भी वे पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी थीं।

जनपद पंचायत में हुए इस चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते श्रीमती गुप्ता का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। उनके निर्वाचन के बाद स्थानीय लोगों एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया। सभापति के रूप में सुनीता गुप्ता ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सहकारिता एवं उद्योग के विकास को प्राथमिकता देंगी। 

सहकारिता विभाग के प्रबंधक सचिव तथा खाद्य निरीक्षक सह सचिव के रूप में कार्य करेंगे, जो विभागीय कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती गुप्ता के निर्विरोध निर्वाचन पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता ने उन्हें बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की