मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में दो जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्सली घने जंगलों की ओर भाग निकले। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं और नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लगातार हो रहे नक्सली हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं
।