Tue. Apr 29th, 2025

नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया। गोरला नाले के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया, जिसके बाद फायरिंग भी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में दो जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्सली घने जंगलों की ओर भाग निकले। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं और नक्सलियों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लगातार हो रहे नक्सली हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं

Related Post