Tue. Apr 29th, 2025

रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 04 अप्रैल।

बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत।

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायतों में विकासखंड समन्वयक के 02 पद, तकनीकी सहायक के 01, एंव जिला पंचायत हेतु लेखापाल के 01 पद के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जांच के पश्चात पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची तैयार की गई है। प्रकाशित सूची में यदि किसी आवेदक को दावा या आपत्ति है तो वे अपना आवेदन 4 अप्रैल 2025 को शाम 5ः30 बजे तक स्वयं या पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर के नाम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Post