ग्राम पंचायत कनकपुर में शुरुवार को लगभग 11:00 बजे बैजनाथ तिवारी के घर में भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल सरपंच द्वारा रामानुजगंज फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
सरपंच द्वारा बताया गया कि घर के सामने स्थित खलिहान में जौ एवं सरसों की फसल रखी गई थी। अचानक आग लगने के कारण खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरा घर जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण वे असफल रहे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे पीड़ित परिवार गहरे संकट में पड़ गया है।आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।