Tue. Apr 29th, 2025

बीडी लाल सुनीता गुप्ता बनीं सभापति। समर्थकों में भारी उत्साह

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर श्रीमती सुनीता बीडी लाल गुप्ता को जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सहकारिता एवं उद्योग विभाग की सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। क्षेत्र क्रमांक 22 से जनपद सदस्य के रूप में भी वे पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी थीं।

जनपद पंचायत में हुए इस चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते श्रीमती गुप्ता का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। उनके निर्वाचन के बाद स्थानीय लोगों एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया। सभापति के रूप में सुनीता गुप्ता ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सहकारिता एवं उद्योग के विकास को प्राथमिकता देंगी। 

सहकारिता विभाग के प्रबंधक सचिव तथा खाद्य निरीक्षक सह सचिव के रूप में कार्य करेंगे, जो विभागीय कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती गुप्ता के निर्विरोध निर्वाचन पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता ने उन्हें बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की

 

Related Post