Tue. Apr 29th, 2025

कार की टक्कर, थार चालक की पिटाई।

रिंग रोड पर थार और कार की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस दौरान कुछ युवकों ने थार चालक संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह अपनी थार गाड़ी से रामानुजगंज चौक जा रहे थे। अंबिकापुर प्रतापपुर चौक के पास शिवधारी कॉलोनी मार्ग पर सामने से आ रही कार अचानक मोड़ दी गई, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इसके बाद, कार में सवार युवकों ने संजय सिंह पर हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घायल संजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Post