बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम फुलवार में शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब उस्मान अंसारी और उनकी पत्नी अमीना बीबी अपने खेत में गेहूं काट रहे थे। तभी अचानक पहुंचे हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने अमीना बीबी के हाथ को नोच कर धड़ से अलग कर दिया है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रामानुजगंज के 100 बिस्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अमीना बीबी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया है।
इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।