
परीक्षा मदरसा के प्रिंसिपल अल्लामा मौलाना सरवर
फैजी साहब और मौलाना शमशेर राजा के अध्यक्षता
में लिया गया। मदरसा में उर्दू अरबी फारसी के अलावे
अंग्रेजी हिंदी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर और
अनेक तरह का क्रियाकलाप सुव्यवस्थित और
सुसंगठित तरीके से किया जा रहा है यह बहुत ही
अच्छी पहल है। बच्चों का सर्वांगीण विकास हेतु
मदरसा गरीब नवाज झारखंड के महुआ डाड़ में यह एक अनोखा शुरुआत है।
मदरसे में दूर दराज के गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है
इसलिए बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए
अथक प्रयास किया गया है जो काफी ही प्रशंसनीय
और सराहनीय है। सभी विषय की पढ़ाई स्थानीय
शिक्षक मोहम्मद लकी अली जो गुरु कोचिंग सेंटर के
संचालक हैं उन्हीं के तत्वाधान में सभी विषय की
पढ़ाई सुसंगत तरीके से अनुशासन के दायरे में कराई
जाती है। आने वाले समय में मदरसे में कंप्यूटर
प्रैक्टिकल के साथ-साथ इंग्लिश स्पोकन कोर्स और हर
तरह के प्रतियोगिता की तैयारी कराई जाएगी यह
जानकारी मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना गुलाम सरवर
फैजी साहब ने दी है।