Tue. Apr 29th, 2025

एन एच 343 का खस्ता हाल से लगता है जल्द मिलेगी निजात।

बरसों से जिसका इंतजार था, वह सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है।

सरकार ने एनएच 343 के खस्ताहाल मार्ग को ठीक करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं, जिससे रामानुजगंज से अंबिकापुर तक यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी। यह सड़क जल्दी ही एक नई शक्ल में सामने आएगी और स्थानीय लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।

सरकार ने इस परियोजना की शुरुआत कर तो दी है लेकिन यह क्याआपकी जेब हल्का करने के लिए दो टोल नाका के लिए दो प्रमुख स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। पहला नाका ओराझरिया के समीप और दूसरा ककना में होगा। लगता है यह टोल नाका सड़क बनने से पहले स्थापित किए जाएंगे।बलरामपुर रेंज के कर्मचारियों के मुताबिक, एनएच 343 के निर्माण कार्य से पहले पेड़ की कटाई और सड़क की सफाई का काम शुरू किया जा चुका है। लगता है की यह कार्य जल्द ही सड़क के निर्माण में तब्दील होने वाला है। इन बदलावों के बाद, रामानुजगंज से अंबिकापुर तक का सफर न केवल तेज बल्कि आरामदायक भी हो जाएगा।

यह सुधार क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाएगा और यात्रा के समय में भी कमी आएगी। सड़क के बेहतर बनने से यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस सुधार के बाद, आम जनता को तो फायदा होगा ही, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस सड़क के निर्माण कार्य के चलते कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह सब अंततः क्षेत्र के विकास के लिए होगा।

Related Post