Tue. Apr 29th, 2025

विधानसभा सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बलरामपुर,छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा का पंचम सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आहूत किया गया है। सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले तारांकित/अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि की जानकारी निर्धारित समयावधि में शासन को प्रेषित किये जाने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा

अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल (मो.न.77248-69974) को नोडल अधिकारी तथा प्रभारी अधीक्षक जिला कार्यालय श्री संजय कुमार मरई (मो.न. 79746-61996) को विधानसभा सेल प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

Related Post