Tue. Apr 29th, 2025

विकासखण्ड कुसमी में विभिन्न विकास कार्याे का लिया जायजा।

बलरामपुर जिला,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर अंचल पहुंचे। जहां विकासखण्ड कुसमी में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चरहु से महुआटोली तक बनने वाले पुलिया, सड़क मार्ग का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने ग्राम चुनचुना से बन्दरचुआं तक बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने को कहा।

स्कूलों का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शाला संचालन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से उनके विषय संबंधित प्रश्न पूछ शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।

Related Post