
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण में आज 20 फरवरी को मतदान हुआ है। जहां मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। बुजुर्ग मतदाता भी अपनी मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हुई। लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्गों का भी हौसला बुलंद है. जहां मतदान केंद्र सुर्रा क्रमांक-47 में पोते ने बुजुर्ग दादी फूलोदेवी को गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचा जहां 97 वर्षीय फूलो देवी ने मतदान कर खुशियां जाहिर की।