कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कटारा ने
कार्यपालन अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदारी रेडिमेड कार्य में कोताही बरत रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें तथा ऐसे ठेकेदार जिनकी कार्य में रूची नहीं है उनका अनुबंध निरस्त किया जाए साथ ही शासकीय कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।
नल जल योजना बना नल छल योजना
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज विकासखंड में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सब इंजीनियरों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय मंजूरी पर अनुमोदन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, पीएचई कार्यपालन अभियंता श्री पंकज जैन सहित सदस्यगण व ठेकेदार उपस्थित थे।