Wed. Apr 30th, 2025

संस्कार भारती के द्वारा तीन दिवसीय नाट्‍य कार्यशाला का आयोजन

कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती
जिला इकाई बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा स्थानीय रामानुजगंज के आमंत्रण धर्मशाला में तीन दिवसीय थिएटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

कला साधक और विचारक ही समाज का निर्माण कर सकते हैं —बजरंग मुनि
बच्चों और युवाओं में अभिनय की अपार संभावनाएं होती है, उन्हें मंच प्रदान करने के लिए संस्कार भारती की रामानुजगंज – बलरामपुर इकाई के द्वारा तीन दिवसीय नाटक की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी, ज्ञान यज्ञ परिवार के संस्थापक बजरंग मुनि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सुनील गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल अग्रवाल, संस्कार भारती के पवन कुमार पाण्डेय,महामंत्री मनोज तिवारी, जिला सह महामंत्री दिवाकर मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता, कोषाध्यक्ष उज्जवल तिवारी, उपाध्यक्ष राजदेव यादव ,प्रशिक्षक डॉ. आनंद कुमार एवं अधिक संख्या में छात्र, युवा और अभिभावक उपस्थित रहे। अपने आशीष वचन में मुनि जी ने कहा कि विचारक और कलाकार ही समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकता है. कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई परंतु विचारों ने अपनी भूमिका ईमानदारी से नहीं निभाई इस कड़ी में मुनि जी ने संस्कार भारती के सभी सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि अपने समाज निर्माण में निरंतर कार्य करते रहें जिस स्तर तक का सहयोग होगा मैं आप सबके साथ हूं और आपकी इस कार्य की प्रशंसा करता हूं। आगे मुनि जी ने कहा कि आप समाज कार्य में लगे हैं कई तरह की कठिनाइयां आएंगी लेकिन आप अपने कार्य में निरंतरता बनाए रखेंगे एक समय ऐसा आएगा कि आपके कार्य से समाज के लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका निभायेगी।
अगली कड़ी में सभा को संबोधित करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती के पवन कुमार पांडे के द्वारा विगत 12 वर्षों से क्षेत्र में कला के सृजन के लिए कार्य किया जा रहा है सर्वप्रथम मेरे आवास के ऊपर ही संगीत प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ और आज यहां इतने लोग जुड़े हैं या देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है।
इस आयोजन में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भवरमल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रामानुजगंज, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल रामानुजगंज,रामचंद्रपुर कलिकापुर ,तातापानी, आरागाही और चलगली से व्यास जायसवाल ,दीपक सिंह उपस्थित हुए।

उद्घाटन समारोह के उपरांत डॉ. आनंद कुमार के द्वारा छात्रों और युवाओं को रंगमंच का प्रशिक्षण प्रदान किया।

आभार प्रदर्शन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता ने किया।

Related Post