मिली जानकारी के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की दीवारें गिर गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दम घुटने से दुकान के मालिक कुश कुमार समेत एक ग्राहक, दो बच्चे और दुकान में काम करने वाली एक महिला की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के तुरंत बाद मानवता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ बलरामपुर रामानुजगंज प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने बताया कि अभी धमाके के सही कारणों का पता नहीं चल सका है,
प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।