Tue. Apr 29th, 2025

झारखण्ड ले जा रहे भैंसों को जप्त कर आरोपियों को भेजा गया जेल।

जिला बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए चार भैंसों को जप्त कर आरोपियों को भेजा गया जेल।

आरोपीगण 1. सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजलहक उम्र 50 वर्ष साकिन कुसमी थाना कुसमी जिला बलरामपुर रा.गंज 2. इस्लामउद्दीन अंसारी पिता स्व. रहीमबकस मिया उम्र 55 वर्ष साकिन सेमरा थाना चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड 3. इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी उम्र 40 वर्ष साकिन बीरबांध थाना गढ़वा झारखण्ड 4.शेखर पैकरा पिता मगजू पैकरा उम्र उम्र 40 वर्ष साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर – रा. ग, 5. जगदीश पैकरा पिता स्व. जयना उम्र 59 वर्ष साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक

डाकेश्वर सिंह, प्र. आर. प्रांजुल कश्यप, आर. धीरेन्द्र चंदेल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post