Tue. Apr 29th, 2025

विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू 10 अप्रैल को

बलरामपुर, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत।

प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक (ट्रेनर) फैबरिकेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निकल एवं जल वितरण संचालक के 1-1 पदों की पूर्ति हेतु अस्थायी भर्ती वॉक ईन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। वॉक ईन इंटरव्यू 21 मार्च 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी भेलवाडीह, चांदो रोड बलरामपुर में आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जिले के वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीवोव्ही डॉट ईन से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक आवेदन पत्र में अपना पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Related Post