Wed. Apr 30th, 2025

पूर्व विधायक सड़क दुर्घटना में हुवे घायल।

मिली जानकारी के अनुसार भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ओड़गी जा रहे थे।

जानकारी अनुसार, सूरजपुर जिले के ओड़गी क्षेत्र में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के वक्त वह स्वयं वाहन चला रहे थे। दुर्घटना में उनके हाथ में चोट आई है, हालांकि उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया और आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर रवाना कर दिया गया।

Related Post