
फॉरेस्ट टीम ने रामानुजगंज से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से तेंदुआ और भालू की खाल बरामद हुई है. फॉरेस्ट टीम के मुताबिक तस्करों को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के पल्टन घाट के पास से पकड़ा गया है. टीम ने दोनों तस्करों को घेरबंदी कर दबोचा. तस्करों के पास से बाइक और स्कूटी भी बरामद की है.
पकड़े गए एक आरोपी अनिल कुमार जो ग्राम बभनी यूपी का रहने वाला खुद को बता रहा है. दूसरे आरोपी रामबचन जो ग्राम पंचायत पुरानडीह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पकड़े गए तस्करों के पास से तेंदुए की दो और भालू की एक खाल बरामद हुई है.
आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 की धारा 2,9,50 और 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है.