Tue. Apr 29th, 2025

जय बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान देशभर में होगी शुरू

मीली जानकारी के अनुसार कांग्रेस का ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान शुक्रवार से देशभर में शुरू होने जा रहा है. यह अभियान 26 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर खत्म होगा. पहले यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे टाल दिया गया था.

साल 1924 में हुए कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी ने 26 और 27 दिसंबर को विशेष अधिवेशन रखा था. 26 दिसंबर को अधिवेशन शुरू हुआ, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर के बाद इसे रद्द कर दिया गया और अभियान की तारीख आगे बढ़ा दी गई.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने के लिए है. इसके तहत हर जिले, ब्लॉक और राज्य स्तर पर रैलियां आयोजित की जाएंगी. जरूरत पड़ने पर यह अभियान 26 जनवरी के बाद भी जारी रह सकता है. अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में यह भी तय हुआ कि 26 जनवरी 2025 से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू की जाएगी. इस यात्रा को एक साल तक चलाने की योजना है.

Related Post