बैकुंठपुर जिले में सैनलुकर कंपनी ने हजारों लोगों को झांसे में ले करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है दरअसल कंपनी अधिक मुनाफे का झांसा देकर ऐप के माध्यम से रुपए लगवाती थी । रुपए के लालच में लोग कंपनी में रुपए लगाते गए । लेकिन सैनलुकर कंपनी की कथित मालिक कैथरीन ने कुछ दिन पहले कंपनी और ऐप को बंद कर दिया । जिसके बाद से कंपनी में रुपए लगाने वाले लोग परेशान है वही पीड़ितों ने बैकुंठपुर थाना सहित कोरिया एसपी को ज्ञापन सौंपकर सैनलुकर कंपनी और कंपनी की कथित मालिक कैथरीन पर कार्यवाही करने और लोगों के रुपए की वापसी की मांग की है,कंपनी में ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि शुरुवात में कंपनी में लगाए रुपए वापस हुए जिसके झांसे में आकर लोगों ने कंपनी के एप में दिए बार कोड के माध्यम से रुपए लगाते चले गए । लेकिन बीते 15 दिन पहले कंपनी सहित कंपनी का एप बंद हो गया है जिससे लोग परेशान है और डूबे रुपए के वापसी के लिए थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है । ठगी का शिकार हुए लोग पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है जल्द से जल्द कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया जाए ताकि लोगों का रुपए मिल सके ।