Tue. Apr 29th, 2025

Dantewada News: सीआरपीएफ के जवान ने अनाथ लड़की से की शादी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल इलाकों से अब सुखद तस्वीरें सामने आ रही हैं। नक्सलियों के इरादे इस इलाके में कमजोर पड़ रहे हैं। नक्सल पीड़ित लोग जिंदगी की नई शुरुआत करने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के मेंढका डोबरा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 220 जोड़े शादी के बंधन में बंधे।

एक जवान ने नक्सल पीड़िता के साथ शादी रचाकर नई जीवन की शुरुआत की है। पूर्वती गांव में इस शादी की जमकर चर्चा हो रही है। युवती नक्सली हमले की पीड़िता है जबकि लड़का सुरक्षा बल का जवान। जवान दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के तैनात है। नक्सल पीड़ित युवती और सीआरपीएफ जवान के शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। जवान की पोस्टिंग पूर्वर्ती गांव में है। यह गांव हार्ड कोर नक्सली हिड़मा का गांव है।

छुट्टी लेकर आया था जवान

दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां सीआरपीएफ के जवान ने भी नक्सल पीड़ित युवती के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों का विवाह क्षेत्र में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना। जवान छुट्टी लेकर दंतेवाड़ा आया था। जहां उसने नक्सल पीड़ित युवती के साथ सात फेरे लिए। लड़की का नाम लक्ष्मी है। वह कटेकल्याण ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव महारकरका की रहने वाली है। जबकि सीआरपीएफ जवान भी दंतेवाड़ा जिले का रहने वाला है।

अनाथ लड़की का सचिव ने किया कन्यादान

2018 में लक्ष्मी के पिता को नक्सलियों ने मार डाला था। कुछ समय के बाद लक्ष्मी के मां की भी मौत हो गई थी। लक्ष्मी ने कहा कि उसे गर्व है कि उसकी शादी जिससे हुई है वह देश की सुरक्षा में तैनात है। वधु लक्ष्मी अनाथ है। ऐसे में उसका कन्यादान पंचायत के सचिव ने किया। वधु को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35000 हजार रुपये का लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार से मिलेगी मदद

राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस विवाह का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सभी को नई शुरुआत की बधाई दी। इसके साथ ही सफल आयोजन के लिए अपनी टीम के लोगों को भी बधाई दी। सरकार की तरह से इस कार्यक्रम में शादी करने वाले सभी जोड़ों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

Related Post

One thought on “Dantewada News: सीआरपीएफ के जवान ने अनाथ लड़की से की शादी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *